मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Ganesh Utsav 2021: जानिए किसके प्रहार से टूटा था बाल गणेश का एक दांत, जिसके बाद कहलाए एकदन्त - Stories related to Lord Ganesha

🎬 Watch Now: Feature Video

By

Published : Sep 9, 2021, 6:43 PM IST

Ganesh Utsav 2021: ETV Bharat 'नाम की महिमा' भाग ('Naam Ki Mahima' section) में भगवान गणेश (Lord Ganesha) के सभी 12 नामों से जुड़ी कथा और महिमा के बारे में बताएगा. आज हम दूसरे भाग में बात करेंगे भगवान गणेश के एकदन्त (Ekdanta) नाम के बारे में. पंडित आशुतोष दामले बताते है कि मुदगल पुराण और गणेश पुराण में एकदन्त नाम के बारे में कथाएं प्रचलित है. इन पुराणों में वर्णित है कि इस कथा के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती एक गुफा में थे. इस गुफा के द्वार का भगवान शिव ने रखवाली के लिए बाल गणेश को खड़ा किया. इस दौरान भगवान परशुराम को द्वार पर रोक लिया. इसके बाद दोनों देवताओं में युद्ध हो गया. युद्ध में भगवान परशुराम ने बाल गणेश पर अपने हथियार परशु (फरसा) से वार कर दिया इसमें बाल गणेश का एक दांत टूट गया. इसके बाद से गणपति का एक और नाम एकदन्त प्रचलित हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details