ग्रामीणों ने हर्ष उल्लास के साथ निकाली झांकी, अनास नदी में विसर्जित किए विघ्नहर्ता - tableaux
झाबुआ में 10 दिनों तक गणेश उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. वहीं गणेश विर्सजन के समय श्रद्धालूओं ने प्रमुख मार्गों पर होते हुए धार्मिक गानों पर नाचते गाते गणेश प्रतिमाओं की आकर्षक झांकियां निकाली. झाबुआ में ग्रामीणों ने गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन अनास नदी में किया.