नरसिंहपुर में मनाई गई गांधी जयंती, SDM ने उठाया सफाई अभियान का बीड़ा - महात्मा गांधी की 151वीं जयंती
नरसिंहपुर। महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर नगर परिषद तेंदूखेड़ा में गांधी जी की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर एसडीएम आरएस राजपूत ने खुद कचरा सफाई अभियान का बीड़ा उठाया. तेंदूखेड़ा में लंबे समय से सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर स्ट्राइक पर हैं. ऐसे में एसडीएम आरएस राजपूत ने नगर परिषद के कर्मचारियों को लेकर नगर मैं फैले कचरे को इकट्ठा कर सफाई अभियान में अहम भूमिका निभाई. साथ ही रहवासियों को चेतावनी दी गई कि गंदगी फैलाई गई तो एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.