बंदर का अंतिम संस्कार: बाइक से टक्कर में हो गई थी मौत
देवास के भोरासा थाना अंतर्गत नेवरी फाटा चौकी के पास बाइक की टक्कर से एक बंदर की मौत हो गई. जिसके बाद चौकी पर पदस्थ आरक्षक जोजन सिंह ने भोरासा थाना प्रभारी नीता देहरवाल को इसकी सूचना दी गई. भोरासा थाना प्रभारी के द्वारा मृत बंदर के अंतिम संस्कार करने के लिए नेवरी फाटा पर पदस्थ पुलिस कर्मियों को थाना प्रभारी के द्वारा कहा गया जिस पर नेवरी फाटा चौकी पर पदस्थ आरक्षक जोजन सिंह और स्थानीय लोगों ने मिलकर बंदर का अंतिम संस्कार किया. बंदर का अंतिम संस्कार पुलिस द्वारा मानवता का परिचय देते हुए पूरे विधि विधान से किया गया.