26 जनवरी के पहले राजधानी में परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल - Full dress rehearsal of parade in Bhopal
भोपाल। 72वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर है. राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में 26 जनवरी को आयोजित होने वाली परेड की आज फाइनल रिहर्सल की गई. गणतंत्र दिवस परेड समारोह में जवानों की 11 टुकड़ियां शामिल होगी, जिसमें 342 जवान और 66 महिला जवान भाग लेंगी. फूल ड्रेस रिहर्सल के दौरान मध्यप्रदेश डीजीपी विवेक जौहरी मौजूद रहे. वही 72वें गणतंत्र दिवस के परेड में 2018 बेच के आईपीएस श्रुति कृति सोमवंशी कमांडर रहेगें. आज की फुल ड्रेस रिहर्सल में सभी टुकड़ियों ने परेड की रिहर्सल की और डमी मुख्य अतिथि को परेड की सलामी दी. गौरतलब है कि इस बार के गणतंत्र दिवस में स्कूली बच्चे शामिल नहीं होंगे और सिर्फ एक ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसकी रिहर्सल भी आज की गई.