मजाक-मजाक में दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - खरगोन क्राइम न्यूज
खरगोन। मजाक-मजाक में हुई नोंकझोंक में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. ये घटना गोगोवां थाना क्षेत्र के कुंडिया गांव की है. गांव के दो दोस्तों राकेश और टीकम के बीच किसी बात को लेकर मजाक चल रही थी. देखते ही देखते मजाक विवाद में तब्दील हो गया और टीकम ने राकेश की बेरहमी से हत्या कर दी.