जानिए कहां हुई अंधेरे में जनसुनवाई, कलेक्टर ऑफिस में ही कई बार गुल हुई बत्ती, लोग परेशानी बताते रहे अधिकारी बैठे रहे, VIDEO देखें - शिवपुरी कलेक्टर ऑफिस में अंधेरे में होती रही जनसुनवाई
शिवपुरी। पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर संभाग में बिजली की काफी समस्या देखने को मिल रही है. इस बीच शिवपुरी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें अधिकारियों को अंधेरे में आमजन की समस्या सुननी पड़ी. दरअसल यह वीडियो शिवपुरी के कलेक्ट्रेट ऑफिस का है. अधिकारी लोगों की समस्याएं सुनने के लिए बैठे थे. लेकिन इस दौरान बार-बार बिजली आंखमिचोली खेलती रही. एक समय तो ऐसा आया कि काफी देर तक बिजली आई ही नहीं, और अधिकारी अंधेरे में ही जनसुनवाई करते रहे.
Last Updated : Sep 21, 2021, 3:58 PM IST