पेंच टाइगर रिजर्व की टीम ने भालू को शिकारियों के चंगुल से छुड़ाया, पांच आरोपी गिरफ्तार - etv bharat
सिवनी - रूखड़ वन परिक्षेत्र के नयेगांव बीट में भालू के शिकार की नाकाम कोशिश करने का मामला सामने आया है. हालांकि पेंच टाइगर रिजर्व की टीम ने भालू को शिकारियों के चंगुल से छुड़ाकर जंगल में छोड़ दिया है. वहीं भालू का शिकार करने के लिए जाल बुनने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.