सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन - पथरिया
दमोह। पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सद्गुरु सेवा समिति चित्रकूट की तरफ से नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पथरिया क्षेत्र सहित कई गांवों के लोग भी नेत्र परीक्षण कराने पहुंचे. वहीं अस्पताल में ना तो मरीजों को बैठने की जगह मिली और ना ही उनकी आंखों का परीक्षण ठीक से किया गया. करीब 450 मरीजों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया. जिसमें से 130 लोगों को चिन्हित कर मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के लिए चित्रकूट रेफर कर दिया गया.