धार में हुई जोरदार बारिश, खुले में रखा करीब चार लाख क्विंटल गेहूं हुआ गीला
धार। सोमवार को जिले में मौसम ने अचानक करवट बदल ली और भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली, शहर में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं गेहूं उपार्जन केंद्रों में खुले में रखा करीब चार लाख क्विंटल गेहूं पानी में खराब हो गया. बता दें समय रहते अगर गेहूं का परिवहन नहीं किया गया तो करोड़ों का नुकसान हो सकता है.