विशेष हेलीकाप्टर से 192 रेमडेसीविर इंजेक्शन खंडवा पहुंचाए गए - Four boxes of Remdesvir injection reached Khandwa
कोरोना संक्रमण की वजह से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गंभीर मरीजों के लिए गुरुवार को 192 रेमडेसिवीर इंजेक्शन की खेप भोपाल से विशेष हेलीकाप्टर से खंडवा भेजी गई. दोपहर 12.21 बजे अपर कलेक्टर एसएल सिंगाड़े ने नागचून हवाई पट्टी पहुंचकर चार बॉक्स इंजेक्शन रिसीव किए. अपर कलेक्टर एसएल सिंगाड़े ने बताया कि भर्ती मरीजों को जरूरत के अनुसार रेमडेसीविर इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन से रेमदेसीवीर इंजेक्शन की मांग की गई थी. इसके चलते आज चार बॉक्स इंजेक्शन विशेष हेलीकाप्टर से भेजे गए हैं. इससे मरीजों के उपचार में सुविधा होगी.