पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने जीत का किया दावा, बीजेपी पर साधा निशाना - पूर्व केंद्रीय मंत्री
मध्य प्रदेश में उपचुनाव के दौरान स्टार प्रचारक रहे पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, प्रदीप जैन ने कहा कि उपचुनाव का परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएगा, साथ ही बीजेपी को लोकतंत्र की हत्या करने वाला बताते हुए केंद्र सरकार और शिवराज सरकार को निशाने पर लिया. प्रदीप जैन ने बुंदेलखंड के मुद्दे पर उमा भारती पर भी निशाना साधा और किसान संबंधी कानूनों को, बीजेपी और पूंजीपतियों का प्रेम बताया.