मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

अवैध खनन के खिलाफ पूर्व विधायक ने शुरू किया रेत सत्याग्रह - Kanhan River

By

Published : Jun 7, 2020, 7:50 PM IST

छिंदवाड़ा में अवैध खनन से कन्हान नदी और नदी किनारे होने वाली खेती को नुकसान पहुंच रहा है. पूर्व विधायक अजय चौरे ने संगम सावगा से कन्हान नदी तक पदयात्रा शुरु की है, खनन और रेत चोरी को लेकर पलासपानी नदी पर जनपद पंचायत सदस्य संदीप भकने ने तीन दिनों तक धरना दिया था, जो शनिवार को खत्म हुआ है. अजय चौरे ने कार्यकर्ताओं के साथ अवैध खनन, रेत चोरी, फसल नुकसानी को लेकर औद्योगिक क्षेत्र के संगम सावगा में नदी की पूजा कर रेत सत्याग्रह शुरू किया है क्योंकि रेत ठेकेदार अब माफिया बन गए हैं और अपने रकबे से बाहर जाकर नदी में पोकलेन से रेत निकाल रहे हैं, जबकि नदी में मशीन से रेत निकालना गैरकानूनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details