राम मंदिर निर्माण के लिए पूर्व विधायक ने दिया दान - Former MLA Deepak Saxena
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कमलनाथ के विधायक प्रतिनिधि दीपक सक्सेना ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख 11 हजार 111 रुपए की समर्पण राशि दान की. पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना ने बताया कि देश में राम मंदिर निर्माण हो रहा है इसमें हर देशवासियों को गर्व होना चाहिए. उन्होंने निर्माण में छोटी सी समर्पण दी है उन्होंने कहा कि वे इस काबिल हुए हैं यह उनका सौभाग्य है इस मौके पर उन्होंने सभी को राम मंदिर निर्माण की शुभकामनाएं भी दी.