पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को समस्या से निजात दिलाने का दिया भरोसा
ग्वालियर। निजी आईटीएम यूनिवर्सिटी द्वारा ग्रामीणों के आम रास्ते को रोके जाने का विवाद आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ सकता है. अब यह मामला राजनीतिक रूप से भी बड़ा होता जा रहा है. दो दिन पहले ग्वालियर डबरा रोड पर चक्का जाम करने वाले रामनगर के ग्रामीणों ने बीजेपी के पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल को अपने बीच बुलाया. आईटीएम यूनिवर्सिटी द्वारा रास्ता रोके जाने के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. जिस पर पूर्व विधायक गोयल ने इन गरीब आदिवासियों को भरोसा दिलाया है कि सरकार ने उन्हें पट्टे पर जमीन दी है. इस पर दूसरी बुनियादी सुविधाएं देना भी प्रशासन का कर्तव्य है. वह प्रशासन के साथ मिलकर ग्रामीणों को आम रास्ते की समस्या से निजात दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे.