मां की स्मृति में मास्क और सेनेटाइजर भेंट करेंगे पूर्व मंत्री के बेटे जयवर्धन जोशी - पूर्व मंत्री दीपक जोशी
देवास। प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी के पुत्र व भारतीय जनता युवा मोर्चा के संभाग संयोजक जयवर्धन जोशी ने स्वर्गीय विजया जोशी की स्मृति में फ्रंटलाइन वर्कर्स में वितरण के लिए सामग्री खरीदी. जयवर्धन की माताजी का कोरोना से निधन हो गया था. उन्होंने बताया कि परिवार के साथ चार धाम यात्रा पर जाने के लिए उन्होंने जो राशि इकट्ठा की थी, उससे यह सामग्री ली गई है. इसमें 3000 एन 95 मास्क, 3000 डेटॉल सेनेटाइजर, 2000 गिलोय वटी, 30 ऑक्सिमीटर, 30 नेबुलाइजर, 250 भाप मशीन, 250 पीपीई किट व 1500 ग्लबज हैं, जिनकी लागत 5 लाख रुपये है.