क्यों अपनी ही पार्टी के खिलाफ हुए पूर्व बीजेपी सांसद ? जानने के लिए VIDEO देखें - पूर्व सांसद ने बीजेपी पर साजिश के लगाए आरोप
सागर। सागर संसदीय क्षेत्र से पूर्व भाजपा सांसद लक्ष्मीनारायण यादव और उनके बेटे अध्यक्ष सुधीर यादव सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में घिर गए हैं. शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने गए निगमकर्मियों को बंधक बनाने के मामले में पूर्व सांसद के बेटे और 2018 में सुरखी विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रहे सुधीर यादव के खिलाफ नगर निगम द्वारा FIR दर्ज कराई गई है. इस मामले में पूर्व सांसद ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर अपनी ही पार्टी के लोगों के खिलाफ षड्यंत्र करने और उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले को पार्टी फोरम पर रखने की बात कही है. वहीं इस मामले में कांग्रेस ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. आखिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ क्या आरोप लगाए हैं बीजेपी के पूर्व सांसद ने ? जानने के लिए वीडियो देखें.
TAGGED:
जमीन अधिग्रहण मामला