96 साल के पूर्व सांसद ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज - पूर्व सांसद नारायण केसरी
इंदौर। राज्यसभा के पूर्व सांसद नारायण केसरी ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है. दिलचस्प बात यह है कि यह वही सांसद है जिनसे लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ने बात की थी, यह सांसद 96 वर्ष के हैं. वैक्सीन लगवाने के लिए सांसद खुद पैदल चलकर अस्पताल तक पहुंचे और वैक्सीन लगवाई. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में लोगों से महामारी के दौर में प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने और सजग रहने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन सुरक्षित है. जिसे मैंने खुद लगवाई है. बीमारी से बचना है तो वैक्सीन लगवाना जरूरी है.