नीमच:खेत में मिला 8 फीट का मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - मनासा तहसील
नीमच जिले की मनासा तहसील के बनी गांव में देर रात साढ़े तीन बजे के करीब गांव के पास खेत पर जाते हुए ग्रामीणों ने 8 फीट का भारी मगरमच्छ देखा. जिसकी सुबह तक लोगों ने टॉर्च से निगरानी की, और सुबह होते ही, वन विभाग की टीम को सूचना दी. जिस पर आज सुबह वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची, और 8 फीट के लम्बे मगरमच्छ को ग्रामीणों की मदद से रस्सियों के सहारे काबू में किया, फिर उसे गांधी सागर में छोड़ दिया गया.