नव विभाग ने किया हिरण का रेस्क्यू, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर - Itarsi Range
होशंगाबाद के इटारसी रेंज की रानीपुर सर्किल की सोनतलाई बीट मे नहर किनारे बनी एक बावड़ी में वन्य प्राणी का हिरण गिर गया था, वन विभाग को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दल ने रेस्क्यू कर हिरण की जान बचाई. वन विभाग को हिरण को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर उसे बाहर निकालना जा सका. जिसके बाद हिरण को सुरक्षित जंगल में छोड दिया गया.