विदिशा में लॉकडाउन के दौरान हो रहा था अवैध उत्खनन, वन विभाग ने जब्त की पोकलेन मशीन - lockdown in vidisha
विदिशा। सिरोंज में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पोकलेन मशीन को अवैध उत्खनन करते हुए जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक गरेठा और दीपना खेड़ा की सीमा पर एक पोकलेन मशीन द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा था. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अवैध उत्खनन करते हुए पोकलेन मशीन को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है.