वन विभाग ने पकड़ा आदमखोर तेंदुआ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
सीहोर। जिले कि लाड़कुई वन परिक्षेत्र में घूम रहे आदमखोर तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ ने सफलता हालिस कर ली है. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. तेंदुए ने चार दिन पहले घर के बाहर खेल रही एक 7 वर्षीय बालिका को मुंह में दबाकर ले गया थी, जिससे बच्ची की मौत हो थी. जिसके बाद से क्षेत्र में डर का माहौल था. तेंदुए होने की जानकरी पर वन अमले ने उसे पकड़ने की कवायद शुरू की थी. जिसके लिए पिंजरा और कैमरे लगाया गया था. दो दिन पहले एक तेंदुआ पकड़ाया था और बुधवार को दूसरा तेंदुआ भी वन विभाग के पिंजरे में कैद कर लिया. जिसको स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रातापानी अभ्यारण में छोड़ा गया है. अब तीसरे तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग तलाश कर रहा है. क्लोज सर्किट कैमरे और पिंजरा लगाया गया है.