रेलवे स्टेशन पर ही यात्रियों को मिलेगी होटल और टैक्सी की बुकिंग, जानिए कैसे - टैक्सियों के लिए एक बुकिंग काउंटर
इंदौर। देशभर के अलग-अलग शहरों से इंदौर पहुंचने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर होटल और टैक्सियों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. रेलवे ने एक नवाचार करते हुए रेलवे स्टेशन के बाहर ही शहर के होटलों और टैक्सियों के लिए एक बुकिंग काउंटर खोला जा रहा है. जहां रेलवे पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि शहर में पहुंचने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे ने ये कदम उठाया है.