मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

एक विवाह ऐसा भी,भगवान इंद्र को खुश करने के लिए हुई अनोखी शादी - Hindu customs

By

Published : Jan 11, 2021, 10:36 AM IST

Updated : Jan 11, 2021, 12:36 PM IST

निवाड़ी। एमपी जितना अजब है, यहां के रीति रिवाज उतने ही गजब है. वैसे तो मध्यप्रदेश में भगवान इंद्र देव को खुश करने के लिए कई तरह के अनुष्ठान किए जाते है. लेकिन निवाड़ी में इंद्रदेव को मनाने के लिए एक अनोखा अनुष्ठान कराया गया है. जिसे सुनाकर हर कोई चकित रह गया. जिले के पुछीकरगुवा गांव में लोगों ने गांव की खुशहाली के लिये हिंदू रीति-रिवाज से कुत्ता गोलू और कुत्तिय की शादी बड़े ही धूमधाम से कराई है. गांव के रहने वाले मूलचंद नायक ने अपनी कुत्तिया रश्मि की शादी उत्तर प्रदेश के बकवा खुर्द निवासी अशोक यादव के कुत्ते गोलू के साथ रचाई है. पहले धूमधाम से बैंड बाजे और आतिशबाजी के साथ बरात निकाली गई. उसके बाद जयमाला हुआ. उस बाद हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह कराया गया. शादी के बाद कुत्तिया रश्मि की विदाई भी हुई. इस अनोखी शादी में करीब 1 हजार लोगों को खाना भी खिलाया गया. बता दें कि गांव में पेयजल की समस्या होने के चलते लोगों ने मन बनाया कि भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करते हैं. इसके लिए अगर दो मूक जानवरों की शादी करवा दी जाए, तो शायद भगवान प्रसन्न हो जाएं और बारिश करें. जिससे गांव में पेयजल की समस्या खत्म हो जाएगी.
Last Updated : Jan 11, 2021, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details