त्योहारों से पहले खाद्य विभाग ने पकड़ा 650 किलो दूषित मावा
इंदौर। त्योहारों से पहले इंदौर में एक बार फिर दूषित मावा और मिठाई की धरपकड़ प्रशासन ने शुरू की है. इंदौर में जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 650 किलो से अधिक दूषित मावा और मिठाई को पकड़ा है. ये खाद्य सामग्री मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में त्योहारों से पहले भेजी जाना थी. खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि इंदौर के तीन इमली चौराहे पर दूषित मावा और मिठाई बड़ी मात्रा में कहीं और भेजे जाने के लिए रखा हुआ है.