तवा नदी में बाढ़ से दर्जनों गांव का संपर्क टूटा, कई बस्तियां जलमग्न - तवा नदी में बाढ़
बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र में रविवार देर शाम से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद से क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, सारनी की कई निचली बस्तियां जलमग्न हो चुकी हैं. दरअसल, तवा नदी में अचानक आई बाढ़ से घोड़ाडोंगरी तहसील के पुनर्वास कैंप चोपना के दर्जनों गांवों का संपर्क नंदियाघाट, शिवनपाठ नदी के रास्ते घोड़ाडोंगरी, सारनी, पाथाखेड़ा और शोभापुर से टूट गया है. शाम 5 बजे से पहले तक लेवल मेंटेन करने के लिए सतपुड़ा डेम के गेट सुबह 7 बजे से बंद रखे गए थे. डेम में बाढ़ आने के बाद एक के बाद एक 7 गेट 8-8 फीट तक खोल दिए गए. यही कारण है कि अब यहां बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.
Last Updated : Aug 30, 2021, 9:30 AM IST