प्रशासन की व्यवस्थाओं से नाराज लोगों ने कलेक्टर को घेरा, मंदिर में छिपकर जान बचाने की कोशिश - श्योपुर कलेक्टर न्यूज
श्योपुर। बीते दिनों से जिलेभर में हो रही झमाझम बारिश के चलते बेपटरी हुए हालात अभी भी पटरी पर नहीं आ सके हैं. स्थिति यह है कि जिला मुख्यालय से लेकर बड़ौदा, आवदा, मानपुर ढोढर, सोंईकला, विजयपुर और आगरा सहित तमाम इलाकों में अभी भी कई बस्तियों में पानी भरा हुआ है. बेघर हुए लोगों के पास खाने तक के लिए अनाज तक नहीं है. प्रशासन की व्यवस्थाओं से नाराज लोगों ने गुरुवार को कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव और पुलिस के अधिकारियों को पुल दरवाजा इलाके में घेर लिया. लोगों ने उनके साथ अभद्रता भी की. इस दौरान कलेक्टर बचने के लिए मंदिर में जाने लगे, लेकिन नगर वासियों ने उन्हें रोक लिया इसके बाद कोतवाली के सामने भी उन्हें इसी तरह लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.
Last Updated : Aug 6, 2021, 6:37 PM IST