दो सड़क हादसे में पांच लोग घायल, सभी कराया अस्पताल में कराया भर्ती - पलटी कार
शिवपुरी में एक दिन में फोरलाइन पर एक के बाद एक दो हादसे हुए हैं. इन हादसों में दो कारें अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 5 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का उपचार जारी है. जानकारी के अनुसार पहला हादसा बदरवास के पास स्थिति वायपास पर हुआ. जहां इंदौर से शिवपुरी की तरफ आ रही कार चालक ने बदरवास से कोलारस तरफ जा रहे बाइक चालक ने अचानक बाइक को मोड़ दिया. दूसरा हादसा कोटा- झांसी फोरलेन हाइवे स्थित भेड़ फार्म के पास घटित हुआ. जहां लखनऊ से भोपाल जा रहे कार सवार गड्ढा बचाने के फेर में गाड़ी अनियत्रिंत होकर पलट गई. जिससे कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.