नए साल में कोरोना महामारी से बचाव के लिए किया पांच कुंडीय यज्ञ - मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुतियां
नववर्ष 2021 में लोगों की सुख-समृद्धि और कोरोना महामारी को खत्म करने की मनोकामना के साथ नए साल के पहले दिन शुक्रवार को शहर की मुरैना टॉकीज के पास एक स्कूल में पंच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया. ये धार्मिक कार्यक्रम लायंस क्लब मुरैना, लायंस क्लब समन्वय, गायत्री परिवार और पतंजलि परिवार ने मिलकर आयोजित किया पंच कुंडीय यज्ञ में लगभग 500 लोग हवन पर पीले वस्त्र पहनकर बैठे हुए थे, जिन्होंने मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुतियां दीं.