जबलपुर। वन अनुसंधान केंद्र ग्वारीघाट में शार्ट सर्किट से लगी आग - jabalpur news
जबलपुर। राज्य वन अनुसंधान केंद्र ग्वारीघाट के म्यूजियम में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे म्यूजियम मे लाखों रुपये का समान जल कर खाक हो गया. घटना के बाद जब मीडिया वहां पहुंची, तो कर्मचारी एक्सपायर हो चुके अग्निशमन यंत्र लेकर भागने लगे और अधिकारी गोल-मोल जवाब देते नजर आए. इतने बड़े म्यूजियम में एक भी इलेक्ट्रिशियन की पदस्थापना नहीं की गई है.