गोदाम में लगी आग हजारों का सामान जलकर खाक - मंदसौर न्यूज
मंदसौर। जिले के शामगढ़ नगर में एक गोदाम में लग गई. लगने से हजारों का सामान जलकर खाक हो गया. नगर परिषद शामगढ़ की फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने में कामयाब हो गई. वार्ड क्रमांक 11 के मस्जिद चोराहे पर उर्दू स्कूल रोड स्थित मछली वीक्रेता की दुकान के ऊपर बने गोदाम में आग लग गई. आग में हजारों का माल जलकर खाक हो गया. आस-पास के लोगों ने आसमान में धुंआ उठता देख घर से बाहर निकले. आग की सुचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग लगने का कारण अभी अज्ञात है.