Video: टोल प्लाजा पर खड़ा ट्रक अचानक धू-धूकर जलने लगा, आप भी देखें लाइव वीडियो - शिवपुरी में ट्रक में लगी आग
शिवपुरी। कोलारस के पूरनखेड़ी स्थित टोल प्लाजा पर दोपहर 2:30 बजे टोल टैक्स देने के लिए लाइन में खड़े ट्रक में आग लग गई. ट्रक में आग लगते ही टोल प्लाजा पर भगदड़ की स्थिति बन गई. बताया जा रहा है कि आधे घंटे बाद कोलारस से फायर बिग्रेड पहुंची तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में टोल प्लाजा के दो स्कैनर, दो सेंसर पोल, एक राउटर कंप्यूटर आग की चपेट में आ गई. आग से लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. ट्रक चालक के अनुसार ट्रक में धागा भरा हुआ था. वह भोपाल से दिल्ली जा रहा था. जब वह टोल देने रुका, तो अचानक सीट के पीछे से आग उठती दिखी. ड्राइवर ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बुझने की बजाय आग और भड़क गई.