गेहूं से भरे खड़े ट्रक में लगी आग, बड़ी घटना टली - ट्रक में लगी आग
सिवनी। लखनादौन से नरसिंहपुर मार्ग पर रहवासी इलाके में खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने से हड़कंप मच गया. रहवासियों ने आग बुझाने का प्रयास किया साथ ही मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक में गेहूं भरा था. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है.