Fire in Shahdol: शहर में दिखा आग का तांडव, स्कूटी समेत ट्रक जलकर खाक, देखिये वीडियो - शहडोल ट्रक ड्राइवर आग में झुलसा
शहडोल। खैरहा थाना क्षेत्र से आग लगने की दो खबरें सामने आई हैं. एक एसईसीएल की कोयला खदान खैरहा से कोयला लोड करके दुर्ग जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई. घटना में ट्रक चालक झुलस गया है, जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी घटना सिरोंजा गांव में हुई, जहां एक मैकेनिक के गैराज में रखी स्कूटी में अचानक आग लग गई और पूरी स्कूटी जलकर खाक हो गई. दोनों जगहों पर आग कैसे लगी इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हुई है. (Fire in truck and Scooty in Shahdol)