खड़ी कार में लगी आग, दमकल ने मौके पर जाकर बुझाई आग - mp news
इंदौर। लसूड़िया क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने खड़ी कार में आग लगा दी. आगजनी की घटना की जानकारी जब दमकल की टीम को लगी, तो दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल इस पूरी घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर आगजनी की घटना सामने हुई है, उस जगह पर आए दिन बदमाश बैठे रहते हैं. वहां के कुछ लोगों का कहना है कि उन्हीं लोगों ने खाली पड़े ग्राउंड में खड़ी गाड़ी में आग लगा दी और फिर फरार हो गए. आगजनी की घटना इतनी भीषण थी कि कार में आग लगाने के बाद वहां पर मौजूद कचरे में भी आग लग गई.