पटाखों की चिंगारी से टेंट हाउस गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - टेंट हाउस गोदाम में लगी आग
इंदौर। दिवाली की रात पटाखों की चिंगारी से इंदौर थाना क्षेत्र स्थित एक टेंट हाउस गोदाम में भीषण आग लग गई. आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. भयावह आगजनी के कारण टेंट में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. खास बात ये है कि जिस जगह पर आग लगी थी, उसके पास में ही एक पेट्रोल पंप भी मौजूद था.