चलती कार में लगी आग, ड्राइवर सहित 3 लोग बाल-बाल बचे - ईटीवी भारत न्यूज
Fire in moving car: रीवा शहर के अमहिया थाना क्षेत्र स्थित सिरमौर चौराहा के पास चलती कार में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया. इस दौरान कार बीच सड़क पर धू-धू कर जल उठी. राहत की बात ये रही कि कार में सवार ड्राइवर सहित लोगों की जान बाल-बाल बच गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम (fire brigade) मौके पर पहुंची. वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस (Rewa Police) ये पता लगाने का प्रयास कर रही है, कि कार किसकी है और कहां से कहां जा रही थी. कार सवार लोगों का भी पुलिस पता लगा रही है. बताया जा रहा है कि कार में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास के दुकानों में लगे साइन बोर्ड भी उसकी लौ से पिघल गए. घटना के दौरान आसपास कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति हो गई थी.