चलती बाइक में लगी आग, ग्रामीणों ने नाले में धकेली, बाल-बाल बचे दंपती
शाजापुर जिले के पोचनेर गांव में मेन रोड पर चलते-चलते एक बाइक में अचानक आग लग गई.बाइक पर सवार दंपत्ति ने चलती बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई. बाइक में लगी आग को बुझाने के लिए ग्रामीण मौके पर पहुंचे. आग की लपटों को देख ग्रामीणों ने बाइक को पास के एक नाले में धकेल दिया. तब जाकर आग बुझ पाई. घटना में बाइक पर सवार दंपती को मामूली चोटें आईं हैं.