जबलपुर में आग का कहर, 100 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक - Jabalpur DM
जबलपुर। जिले के मझौली थाना क्षेत्र के पोला गांव में मंगलवार को एक गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई. आग लगने से 100 एकड़ से ज्यादा जमीन में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. हालांकि, दमकल विभाग की टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है. आग लगने से कई किसानों की फसलें जलकर राख हो गई हैं. वहीं, एक किसान राजाराम ने बताया कि उसके पास महज 5 बीघा जमीन है, जिसमें गेहूं की फसल लगाई थी और इस आग से उनके 3 बीघा खेत में कटी गेहूं की फसल पूरी तरह जल गई है.