किराना की दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू - किराना की दुकान में लगी भीषण आग
रीवा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित वेंकट रोड में शनिवार की देर रात अचानक एक किराना की दुकान में आग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आसपास की कुछ दुकाने भी उसकी चपेट में आ गई. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी गई है.