लकड़ी से भरे गोडाउन में लगी आग, 2 से 3 घंटे बाद पाया काबू - विजय नगर थाना क्षेत्र
इंदौर। शहर में लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक मामला विजय नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक लकड़ी के गोडाउन में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पास में स्थित एक गैराज भी आग की चपेट में आ गया. घटना की सूचना लगते ही दमकल की टीम मौका स्थल पर पहुंची. तकरीबन 2 से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.