पुलिस की सूझबूझ के चलते टला बड़ा हादसा, सिलेंडर में लगी थी आग - सारस रोड
दतिया। भांडेर में सारस रोड पर रहने वाले किशोरी साहू के घर में एक सिलेंडर में आग लग गई. इसकी सूचना उनके पड़ोसी द्वारा थाने में दी गई. उक्त सूचना पर तत्काल उप निरीक्षक फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे. इसके तत्काल बाद मौके पर आसपास के घरों को खाली कराया साथ में दुकानों को भी खाली कराया. वही फायर ब्रिगेड की टीम ने सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाकर आग को बुझाया. वहीं अगल सही समय पर पुलिस मौके पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई नहीं करती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. उक्त कार्रवाई में थाना भांडेर के उपनिरीक्षक प्रभारी रोशनलाल भारती, उपनिरीक्षक आकाश संसीया, आरक्षक जीत यादव की सराहनीय भूमिका रही.