शार्ट-सर्किट से लगी आग, 7 बीघा मक्के की फसल खाक - fire in field caused due to short circuit
नीमच जिले के धारडी-कदवासा चौराहे पर शॉर्ट-सर्किट की वजह से एक खेत में आग लग गई, जिसमें करीब 7 बीघा मक्के की फसल जलकर खाक हो गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. आग में करीब 1 लाख 25 हजार रुपए कीमत फसल जल गई.