कॉस्मेटिक की दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान - बहोड़ापुर थाना क्षेत्र ग्वालियर
ग्वालियर में शॉर्ट सर्किट के चलते दो कॉस्मेटिक की दुकानों में आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. आगजनी के वक्त दुकान के उपर बने मकान में पांच लोग फंसे थे, जिन्हें मौके पर पहुंची दमकर की टीम के मदद से बचाया गया. इसके बाद दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित डबल रोड आनंद नगर में कमलेश दीक्षित के मकान की है.