मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

भिंड में बाइक और ट्रक की भिड़ंत, धूँ-धूँ कर जल गए दोनों वाहन - Bike and truck burnt Bhind Accident

By

Published : Feb 8, 2022, 4:32 PM IST

भिंड। गोहद में सड़क हादसे में बाइक और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही बाइक और ट्रक में आग लग गई और दोनों वाहन जलकर खाक हो गए. हादसे में बाइक सवार आर्मी जवान गम्भीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुरैना के कुंवरपुरा पोरसा निवासी आर्मी जवान विजय सिंह मेहंगाव से ग्वालियर अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, इसी दौरान गोहद चौराहा के छीमका गाँव के पास उसकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक में जा भिड़ी. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक में आग लग गई, जिसने ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बाइक और ट्रक जलकर खाक हो चुके थे. इस हादसे में घायल बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details