चलती मारुति वैन में लगी आग, जलकर हुई खाक - आगर की कार में लगी आग
आगर। मालवा के सुसनेर क्षेत्र में गुरुवार चलती मारुति वेन में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते धुं-धुं कर वेन पूरी तरह जल गई. वेन में सवार युवक ने जैसे-तैसे अपनी जान की सुरक्षा की. कार सवार माकड़ौन निवासी राजू ने बताया की वो सुसनेर के समीप ग्राम देहरिया के दशरथ सिंह सोंधिया से 40 हजार में इस मारुति वेन को खरीद कर स्वयं ही चलाते हुए माकड़ौन ले जा रहे थे कि तभी अचानक डग रोड़ पर उमरिया जोड़ के समीप चलती गाड़ी में आग लग गई.