तीन झोंपड़ियों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान - विजयपुर थाना क्षेत्र
श्योपुर। रविवार को अज्ञात कारणों के चलते एक झोंपड़ी में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, तब तक 3 झोंपड़ियां आग की चपेट में आ गई थी. आगजनी में अनाज सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया. इससे उन्हें करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मामला विजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपचा गांव की दलित बस्ती का है.