खिलचीपुर SDM कार्यालय में लगी आग, कई अहम दस्तावेज हुए खाक - खिलचीपुर SDM कार्यालय में लगी आग
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर स्थित एसडीएम कार्यालय में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए. हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. इस बारे में एसडीएम प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि, सुबह जानकारी मिली थी कि कार्यालय में आग लग गई है, कार्यालय में तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.