जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस के ब्रेक पैड में लगी आग, हादसा होते-होते टला - रतलाम न्यूज
रतलाम। थूरिया रेलवे स्टेशन पर तेज गति से आ रही जयपुर-मुंबई ट्रेन के एसी कोच में अचानक ब्रेक पैड चिपकने से आग लग गई. हालांकि, ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से गाड़ी को रोका. कुछ देर में ही ब्रेक पैड में लगी आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. ट्रेन में मौजूद स्टॉफ ने बताया कि तकनीकी खामी पर ब्रेक पैड और एक्सेल के घर्षण होने से हॉट एक्सेल की समस्या आ गई थी, जिसमें सुधार कर लिया गया हैं. गनीमत रही कि एसी कोच के एक्सेल से उठी चिंगारी और लपटें कोच के अंदर नहीं फैली, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.