माखनलाल चतुर्वेदी बस स्टैंड के पास दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - खंडवा में आग
पंडित माखनलाल चतुर्वेदी बस स्टैंड पर बुधवार रात एक कटलरी सामान की दुकान में आग गई लगी. हालांकि आग अपना विकराल रुप लेती इससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया है. जानकारी के मुताबिक, यह आग करीब 8 बजे लगी है और आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.